बड़वानीमुख्य खबरे
खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की छापेमार कार्यवाही

बड़वानी
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत “मिलावट से मुक्ति अभियान“ के तहत मूंग मोगर एवं रोज स्वीट, पोहा, नमक, बेसन एवं खमण ढोकला, तुअर दाल एवं दलिया, मटका कुल्फी एवं मैंगोबार उत्पादों में मिलावट की रोकथाम के लिये खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज अंचल द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही कर उत्पादों के नमूने जॉच हेतु लिये गए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज कुमार अंचल द्वारा बताया कि वरला की पन्ना किराना दुकान से मूंग मोगर एवं रोज स्वीट का नमूना, कोठारी किराना दुकान से पोहा एवं नमक का नमूना, अजमेरा ब्रदर्श की किराना दुकान से बेसन एवं खमन ढोकला इंसटेंट का नमूना, श्रीरामदेव किराना दुकान से तुअर दाल एवं दलिया का नमूना, तथा बड़वानी की कृष्णा आईस्क्रीम सेंटर से मटका कुल्फी एवं मैंगोबार के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये हैं। जॉच रिपोर्ट उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।