अगामी विधानसभा निर्वाचन के मददेनजर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो की संयुक्त बैठक का हुआ आयोजन

बड़वानी
अगामी समय में विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न होना है। अतः राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी सयंुक्त रूप से मिलकर अभी से ही मतदान केन्द्रो का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो का पिछले चुनाव के आधार पर अनिवार्य रूप से चयनित कर, इन केन्द्रो के संबंध में अभी से कार्ययोजना अनिवार्य रूप से से बनाई जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, एसडीएम सेध्ंावा श्री अभिषेक सराफ, बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, राजपुर श्री जितेन्द्र पटेल सहित राजस्व एंव पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यह निर्देशित किया कि निर्वाचन के कार्य को गंभीरता से करें, अगर कही पर भी कोई शंका हो तो निर्वाचन के नियमो को पढ़े । प्रशासन व पुलिस के सहयोग से ही निर्विध्न निर्वाचन सम्पन्न हो सकता है। इसके लिये यह आवश्यक है कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र में कार्य करें ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते बुधवार को कलेक्टर कार्यालय सभागृह में आयोजित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो की संयुक्त बैठक के दौरान कही ।
ऽ निर्वाचन में मत डालने हेतु लगने वाले 16 दस्तावेजो को मतदान केन्द्रो के बाहर फ्लेक्स बनाकर बाहर प्रदर्शित किया जाये ।
ऽ मतदान केन्द्रो के निरीक्षण करते समय शौचालय, रैम्प, नेवर्क की स्थिति का भी परीक्षण किया जाये ।
ऽ राजस्व व पुलिस के अधिकारी वोटर लिष्ट में अपना नाम जुडवाये ।
ऽ मतदान केन्द्र पुलिस थाना, अस्पताल, मंदिर या धार्मिक महत्व वाले स्थान पर नहीं होना चाहिये ।
ऽ निर्वाचन के दौरान होने वाली सभाओं के लिये स्थल व हेलीपेड स्थल का चयन किया जाये ।
ऽ नाम में सरनेम जोड़ने, ब्लेक एण्ड व्हाईट तथा धुंधली फोटो के संशोधन हेतु आये फार्मो का राजस्व अधिकारी निराकरण करें ।
ऽ ऐसे मतदान केन्द्र जो मतदाताओं की बसावट से दूर है, और मतदाताओं को मतदान करने के लिये 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है । ऐसे मतदाताओं के लिये उसी क्षेत्र में शासकीय भवन उपलब्ध हो तो इसके प्रस्ताव भेजे जाये ।
