उच्च शिक्षा प्राप्त शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली की गिरफ्त में।
आरोपी मंहगे नशे के शौक के लिए वाहन चोरी के अपराध घटित करता है

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:–
इन्दौर । शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, स्नैचिंग, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा एक शातिर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
छोटी ग्वालटोली पुलिस नें अपराधियों की धरपकड़ हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया हैं। थाना प्रभारी श्री राकेश मोदी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बदमाश चोरी का वाहन बेचने के लिए घूम रहा है।
जिस पर थाना छोटीग्वालटोली की पुलिस के द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्परता से कार्यवाही करते हुए संदिग्ध आरोपी विनय तिवारी नि. फिरोज गाँधी नगर इन्दौर को चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए घूमते हुए घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी विनय तिवारी के कब्जे से मौके पर पुलिस ने एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP 46 ZA 1645 जप्त की है।
आरोपी विनय तिवारी से बारीकी से पूछताछ पर आरोपी द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किए गये तीन मोटर सायकिलें जप्त कराई है।
आरोपी विनय तिवारी ने बी.टेक किया है एवं विभिन्न मंहगे नशे के शौक के लिए वाहन चोरी के अपराध घटित करता है।
आरोपी ने सिल्वर मॉल की बेसमेन्ट पार्किंग से एक सीडी डिलक्स मोटर सायकल को चुरा कर यशवंत प्लाजा की बेसमेन्ट पार्किंग में रख दिया और यशवंत प्लाजा से पल्सर मोटर सायकल चुरा कर बेचने के लिए घूम रहा था।
आरोपी चोरी किए हुए वाहनो के नंबर के आधार पर फर्जी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं वाहन स्वामी का फर्जी आधारकार्ड बनाकर वाहन बेच देता था। आरोपी विनय तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लेकर आरोपी से शहर के विभिन्न स्थानो से चोरी हुए वाहनो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही में में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली निरी श्री राकेश मोदी प्र.आर. 2219 कुलदीप पाल, आरक्षक 2515 दिनेश तिवारी आरक्षक 1527 कैलाश विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।