विविध

इन्‍दौर ने मारा अंगदान का अर्धशतक  50 वी बार बना ग्रीन काॅरिडोर

नवीन के अंगदान से दो लोगो को मिला नवीन जीवन

indore from vinod goyal

इंदौर।नंदबाग निवासी 22 वर्षीय नवीन कश्यप पिता अक्षय कश्यप का दिनांक 7 जून सुपर कॉरिडोर पर रोड एक्सीडेंट हो गया ।नवविवाहित जुड़े द्वारा उसे m.y. हॉस्पिटल लाया गया परिवार द्वारा उचित इलाज के लिए सीएचएल हॉस्पिटल रात्रि 11:50 को एडमिट कराया गया
उपचार के दौरान डॉक्टरों के दल को ज्ञात हुआ की रोगी संभावित ब्रेन डेथ है।
डॉक्टरों दल द्वारा  प्रथम ब्रेन डेथ घोषित किया गया था दूसरे ब्रांडेड रात्रि 12:00 बजे घोषित किया गया !!
*श्री नवीन कश्यप* के पिता श्री अक्षय कश्यप जी, मामा जी सोहन कश्यप एवं पारिवारिक मित्र लोकेश पुरोहित को मुस्कान सेवादारों ने अंगदान की जानकारी देते हुए अंगदान करने का निवेदन किया किंतु दुख की घड़ी थी पिताजी एवं पूरा परिवार बहुत ही दुखी थे और यह मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं थे की नवीन अब हमारे बीच नहीं रहा!!
मुस्कान ग्रुप की टीम (जीतू बगानी, राजेंद्र मखीजा, हरपाल सीतलानी, डॉ रेनू जयसिंघानी)  नवीन के मामा जी , पारिवारिक मित्र लोकेश पुरोहित एवं सीएचएल हॉस्पिटल की ऑर्गन डोनेशन कोऑर्डिनेटर मोनीशा बगान की काउंसलिंग द्वारा परिवार अंगदान के लिए राजी हुआ !!

केन्द्र सरकार द्वारा निर्मित नोटों की वरीयता सूची के अनुसार बॉम्बे हॉस्पिटल में   48 वर्षीय रोगी पुरुष को एक किडनी एवं किडनी सीएचएल हॉस्पिटल में ही 39 वर्षीय महिला रोगी को प्रत्यारोपित की गई
*नवीन के पार्थिव शरीर को  रेड कारपेट पर सम्मान पूर्वक पुष्प वर्षा के साथ सलमान परिवार के घर पहुंचाया गया*
ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी श्री मनीष अग्रवाल जी , एडीसीपी श्री कोल साहब, थाना प्रभारी सुप्रिया जी के साथ के साथ ही स्थानीय यातायात पुलिस के 50 से अधिक जवान इस सेवा कार्य में  लगे रहे…

ईश्वर की अनंत कृपा, परिवार के मानव कल्याण के भाव एवं अंगदान की जागृति के चलते  परिवार में दिवंगत  माताजी के अंगदान का निर्णय लिया !!

एक किडनी ग्रीन काॅरिडोर के द्वारा CHL हॉस्पिटल दोपहर 1:50 से 1:53 मिनट याने तिन मिनट मे  बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचा…CHL हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ सुरेंद्र सिंह परिहार ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर श्रीमती मोनीशा बगानी एवं संपूर्ण टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!

राष्ट्रीय अंग एवं टिशू प्रत्यारोपण संस्था के अधिनियम अनुसार अंगों के आवंटन का कार्य एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डिन डॉ संजय दीक्षित, नोडल ऑफिसर डॉ मनीष पुरोहित श्री शुभम वर्मा एवं श्रीमती निधि शर्मा द्वारा संजीदगी पूर्वक पूर्ण किया गया!

विशेष सहयोग~ CHL हास्पीटल के CEO श्री धनंजय कुमार, डा शिव शंकर शर्मा, डॉक्टर श्वेता मोगरा डॉक्टर सौरभ जी जुल्का का रहा !!

इंदौर शहर के सांसद  शंकर जी लालवानी के परिवार में गर्मी होने के बावजूद भी अंगदान कार्य के दौरान सतत मॉनिटरिंग करते रहे ।इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के सचिव डॉक्टर संजय जी दीक्षित* भी कार्य के दौरान सतत मॉनिटरिंग कर रहे एवं परिवार को देह सोपने तक परिवार के साथ रहे !मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बगानी, संदीपन आर्य,हरपाल सीतलानी रेनू जयसिंघानी, लोकेश बगानी अस्पताल प्रशासन एव यातायात विभाग के साथ समन्वय बनाए हुए।

परिवार के दुःख की घडी में उदारता पूर्वक किए गए परोपकार के निर्णय की बहुत बहुत अनुमोदना एवं दिवंगत की शांति हेतु प्रभु से विनम्र प्रार्थना।

इस पूरे अभियान में इंदौर प्रशासन, CHL हास्पीटल के  चिकित्सक दल, ट्रैफिक पुलिस सभी सहयोगियों का हृदय की अंतरिम गहराइयों से धन्यवाद!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!