विविध
दीक्षा महोत्सव की पूर्व बेला में आज मुमुक्षु के कपड़े रंगने एवं मेहंदी की रस्म संपन्न होगी
आचार्यदेव विश्वरत्न सागर म.सा. सहित अनेक साधु साध्वी भगवंतों का शहर में मंगल प्रवेश

इंदौर। नवरत्न परिवार एवं श्री श्वेतांबर जैन मालवा महासंघ के तत्वावधान में 7- 8 जून को बास्केटबॉल स्टेडियम में आयोजित दीक्षा महोत्सव की पूर्व बेला में श्वेतांबर जैन मंदिर पर दोपहर 2 बजे से मुमुक्षु मोहित शाह के वस्त्र रंगने एवं मेहंदी की विधि ‘छाब’ संपन्न होगी। आचार्यदेव विश्वरत्न सागर म.सा. एवं अन्य साधु, साध्वी भगवंत भी मंगलवार को ही नगर में मंगल प्रवेश करेंगे।
महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक ललित सी. जैन, प्रभारी प्रीतेश ओस्तवाल एवं दिलसुखराज कटारिया ने बताया कि इस मौके पर आचार्यदेव विश्वरत्न सागर म.सा. एवं आचार्य मतिचंद्र सागर म.सा. आदिठाणा सहित शहर में विराजित साधु, साध्वी भगवंत भी पावन निश्रा प्रदान करेंगे। आचार्यदेव विश्वरत्न सागर म.सा. बुधवार को शहर में मंगल प्रवेश करेंगे।