
रिपोर्टर शाहीद पठान
धरमपुरी मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों द्वारा धार जिले के धरमपुरी ब्लॉक मैं पर्यावरण दिवस (मिशन लाइफ) के अवसर पर धरमपुरी वासियों के बीच नशा मुक्ति पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से धरमपुरी वासियों को नशा मुक्त रहने के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, धार (म. प्र.) एवं मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र व मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी, धार के निर्देशन में एवं सीएम फेलो अक्षय शर्मा जी मार्गदर्शन एवं जिला युवा अधिकारी स्वप्निल देशमुख जी मार्गदर्शन में किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष व विधायक प्रधिनिधि डॉक्टर जियाउल हक एवं नगर कॉग्रेस अध्यक्ष बाबू खान ने हरी झंडी दिखाकर प्लास्टिक मुक्त हमारा शहर जागरूकता रैली का प्रारंभ किया और नगर की धरोहर श्री बिलवामृतेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया तथा कैच द रेन के लिए जल चौपाल लगाकर जनसेवा मित्रों को एस.डी.ओ. आर ई एस राहुल वर्मा जी एवं एपीओ जनपद पंचायत धरमपुरी राजेश सर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को संपन्न किया गया व कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कोर्डिनेटर नरेंद्र मौर्य व NYV अमित मोहरे तथा जनसेवा मित्र अनिल चौहान, नावेद मंसूरी, अंकित धनगर, विजय पाटीदार व धरमपुरी ब्लॉक के जनसेवा मित्रों तथा मनावर, उमरबन, व नालछा के जनसेवा मित्रों ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।



