बड़वानी; समय सीमा बैठक में दर्ज पत्रों का अधिकारी करे गंभीरता से निराकरण-कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
समय सीमा में शासकीय योजनाओ के संबंध में कुछ जरूरी जानकारी होती है, तभी उन्हे समय सीमा में दर्ज किया जाता है। अतः अधिकारी समय सीमा में दर्ज पत्रों को गंभीरता से ले एवं उनका निराकरण उत्तरा पोर्टल पर आनलाईन दर्ज करे। परन्तु प्रायः यह देखने में आता है कि अधिकारी समय सीमा में दर्ज पत्रों के निराकरण समय पर नही करते ऐसे अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर ले अन्यथा उनके विरूद्ध शासकीय कार्याे के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान शासकीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कही। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से खण्ड स्तरीय अधिकारी जुड़े हुए थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मुख्यमंत्री ब्याज ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त योजनाओं में पात्र हितग्राही किसी भी स्थिति में छूटने न पाये। वे अपने मैदानी अमले को भी सूचित करे कि वे भी अपने अधीनस्थ ग्रामों में योजना से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने आगामी समय में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर सभी आरओ एवं एआरओ को निर्देश्तिा किया कि वे अपने क्षेत्र के बीएलओ को मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन एवं मतदाताओं का डोर टू डोर सर्वे करने हेतु निर्देशित करे साथ ही ईपिक रेशों बढ़ाने के लिए 01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि तक 18 वर्ष की आयु से जुड़े मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही भी करे।