बच्चे अपने माता-पिता से हर बात शेयर करे-कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
आज कल के आधुनिक समय में बच्चे अपने माता-पिता से अपनी बाते शेयर करने में संकोच करते है। वे सोचते है कि माता-पिता उन्हे समझेंगे नही, परन्तु ऐसा नही है। माता-पिता को उम्र का तर्जुबा होता है और उनसे अच्छी कोई बच्चों की बात को समझ नही सकता। बच्चे अपने माता-पिता से हर बात शेयर करे क्योकि उनसे अच्छे दोस्त कोई ओर हो ही नही सकते। ओर माता-पिता भी बच्चे के दोस्त बनने की पूरी कोशिश करे, हो सकता है शुरू में आपकों बच्चों की बाते थोड़ी अजीब लगे परन्तु जब आप उनकी बात सुनेंगे और समझेंगे तो इससे आपका और बच्चों का रिश्ता ओर मजबूत होगा।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को सहायक आयुक्त सभागृह बड़वानी में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान करते हुए उक्त बाते विद्यार्थियांे एवं उनके पालकों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेश निहाले सहित जिले की स्कूलों के शिक्षक, विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता उपस्थित थे।
इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने कक्षा 10वीं में वैष्णवी एमिनेंट स्कूल बड़वानी की छात्रा अंतरा वर्मा को, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी की छात्रा पूर्वा गुर्जर, पुनम सुरेश अवासे, संस्कृति शर्मा, जुबिन खांन, शीतल अवास्या, योगेश रोमड़े, आकर्षी मिश्रा, विकास डोडवा, सयांगिता डावर, आयुषी नागोर, सेंट अगस्टीन स्कूल पानसेमल की छात्रा जागृति जगताप, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिबड़ की छात्रा अंकिता परिहार, सीएम राईज स्कूल निवाली की छात्रा प्रियांशी मोरे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानसेमल की छात्रा गुंजन नंदराले, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठीकरी की छात्रा सानिया वर्मा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआ की छात्रा नंदनी वर्मा, शासकीय हाईस्कूल जलगोन की छात्रा रोशनी भाईदास, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजड़ की छात्रा यशस्वी मण्डलोई, हाईस्कूल मोहीपुरा के छात्र रोहित अमरसिंह को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं के इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर तथा प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले मार्डन एकेडमी अंजड़ के छात्र कुनाल सोनी, जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सरस्वती शिशु विद्यालय मंदिर सेंधवा के छात्र चेतन कैलाश खैरनार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नर्मदा कान्वेंट बड़वानी की छात्रा हर्षिता कृष्णकांत चांदोरे तथा पेरामाउण्ड स्कूल ठीकरी की छात्रा कुमारी परी सिसोदिया, वैष्णवी एमिनेंट बड़वानी की छात्रा हर्षिता कपिलसिंह ठाकुर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी के छात्रा संतोष किराड़े, कुमकुम इस्के, अमित दुफारिया, आदर्श कुंदन शर्मा, यशस्वी जितेन्द्र यादव, अलिसा खांन, अतुल रावत, पवन मुजाल्दे, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी के छात्रा योगेश दयाराम, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठीकरी के छात्र अब्दुल तनवीर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिबड़ की छात्रा हर्षिता परिहार, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानसेमल की छात्रा निलीमा दिनेश, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंज़ की छात्रा वंशिका शर्मा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठीकरी की छात्रा कुण्डली तिवारी, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठीकरी की छात्रा रोमिन खांन, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंधवा की छात्रा कुमारी नेहा रमेश को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
नवोदय विद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय के टाप 10 विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं में नवोदय विद्यालय ओझर के छात्र यशवीर डुडवे (छात्र ने जीव विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये है।), यश चोधरी, कृतिका बांगर, दिव्यानी चंदोरे, अभिषे आर्य तथा कक्षा 12वीं की छात्रा योगिता काग, यादवेन्द्र सिंह, सावन सोलंकी, लक्ष्मी कन्नौज, ज्योति बड़ोले को सम्मानित किया।
वही केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी के कक्षा 10 वीं की छात्रा मितुशी यादव, हर्षवर्धन यादव, भूमिका शर्मा, अस्मिता चोहान, गरिमा बघेल, कक्षा 12 वीं के छात्र जयदीप पिपलाजे, शिवानी पाराशर, मुस्कान नरोलिया, राशि मुकाती, ऐश्वर्य राणे को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।
शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालय हुए सम्मानित
कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं एवं 12 वीं में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाली शासकीय हाईस्कूल कानपुरी, ओसाड़ा, डोंगल्यापानी, धावड़ी एवं शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंधवा के प्राचार्य को भी शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।