बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी महाविद्यालय में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
36 म.प्र.बटालियन एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर एस बट्टाचारय के निर्देशन मे पी जी कालेज बड़वानी के एन सी सी कैडेट्स एवं एनसस तथा वनस्पति विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय के गार्डन मे पौधारोपण कर पूर्व मे लगे पौधो के पानी के थाले बनाए तथा सफाई की गयी पर्यावरण पर डॉ किशोर पंवार का आनलाईन लेक्चर का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिनेश वर्मा इको क्लब एवं वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वीणा सत्य कैप्टन डॉ एम एस मोरे एवं बॉटनी विभाग के सभी प्राध्यापक एनसीसी एवं बॉटनी के एमएससी के विद्यार्थी संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।