एनीमल हस्बेण्ड्री एवं डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा की प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित

सेंधवा।
एनीमल हस्बेण्ड्री एवं डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा में सत्र 2023-24 में प्रवेष हेतु तिथि घोषित की गई है। मध्यप्रदेष कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा एनीमल हस्बेण्ड्री एवं डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा की इंट्रेंस टेस्ट (ADDET-2023) 25/07/2023 से दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी। उक्त प्रवेष परीक्षा हेतु आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि 09/06/2023 है तथा अंतिम तिथि 23/06/2023 है। उक्त परीक्षा का सम्पूर्ण संचालन एवं प्रवेष नियम मध्यप्रदेष कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
सेंधवा एनीमल हस्बेंड्री डिप्लोमा महाविद्यालय, सेंधवा के संचालक डॉ अभय पाण्डेय ने बताया की महाविद्यालय में पाठ्यक्रम में प्रवेष लेन हेतु प्रवेष परीक्षा अनिवार्य है। हमारे द्वारा विगत् वर्ष एनीमल हस्बेंड्री डिप्लोमा महाविद्यालय प्रारंभ किया गया है। उन्होंने आगे बताया की पूरे मध्यप्रदेष में 05 शासकीय महाविद्यालय एवं केवल 04 निजी महाविद्यालय है। ऐसे में पिछड़े जिले बड़वानी में इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अमूल्य सौगात है। वर्तमान समय में पशुपालन एवं उनसे संबंधित पाठ्यक्रम में भविष्य उज्जवल है। हाल ही में मध्यप्रदेष शासन द्वारा शासकीय पशु चिकित्सालय में विभिन्न पदों पर भर्तियां की गई है तथा आने वाले समय में पशु चिकित्सा के क्षेत्र में विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल है। हमारे द्वारा पशु चिकित्सा षिक्षा की उपयोगिता, उपलब्धता एवं आवष्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पशु चिकित्सा से संबंधित डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
पशु चिकित्सा षिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेष परीक्षा हेतु सामान्य विद्यार्थियों को 400/- रूपये तथा आरक्षित वर्ग हेतु 200/- परीक्षा शुल्क है। प्रवेष परीक्षा 25/07/2023 को दो पालियांे में आयोजित होगी। संस्था संचालक ने बताया की संस्था स्तर पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। जो भी इच्छूक अभ्यार्थी है वे संस्था में उपस्थित होकर प्रवेष परीक्षा, प्रवेष प्रणाली एवं अन्य समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। अभ्यर्थी प्रवेष परीक्षा की अंतिम तिथि 23 जून 2023 से पूर्व आकर संस्था के षिव कॉलोनी निवाली रोड़ स्थित कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते है।