
रिपोर्टर शाहीद पठान
धरमपुरी नगर में बिजली कटौती और लापरवाही को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि नगर की जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ धरने पर बैठ गए। खबर लगते ही नेता और पार्षद व समर्थक भी धरने में शामिल हो गए।
शुक्रवार नप अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. जियाउल हक ने विद्युत मंडल जेई दिलीपसिंह राठौर से मिलने के समय मांगा था। तय समय पर वे बिजली कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन जेई राठौर कार्यालय से कही चले गए। वहा पहुंची नगर की जनता के आक्रोष को देखते हुए सभी धरने पर बैठ गए। धरने की जानकारी मिलते ही जेई राठौर कार्यालय पहुंचे। जहा डॉ. जियाउल ने नगर में गरीबो के हजारों के बिल, बिजली कटौती को लेकर बात कही। जिस पर जेई राठौर ने बताया कि नगर में पुराने तारो, ट्रास्फ्रामर की कमियों को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों का गुस्सा वरिष्ठ बिजली अधिकारियों के खिलाफ हो गया। धरने पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम वर्मा नगर कांग्रेस अध्यक्ष बाबू खान, नगर भाजपा अध्यक्ष कमलेश जयसवाल,व्यापारी संघ अध्यक्ष अमित कुमरावत,सहित पार्षदगण और आमजन भी बैठे। धरने पर बैठे नेताओ को धरना खत्म करने के लिए अधिकारियों ने कहा लेकिन वे नेताओ ने बिजली विभाग के अधिकारियों को धरमपुरी आकर समस्या को रूबरू देखकर निराकरण के समयावधि में खत्म करने के आश्वासन के बाद ही धरना खत्म करने पर अड गए। जिसके बाद बिजली विभाग के उच्च अधिकारी के निर्देश के बाद धामनोद से एई गणेश नहाले मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लेकर दो दिवस में समस्या का निराकरण करने का आश्वाशन दिया। वही डॉक्टर जियाउल ने दो दिवस में कार्य नहीं होने फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है!