3 लाख 16 हजार से अधिक नागरिकों को सेवा देने में खरगोन ने पाया प्रदेश में दूसरा स्थान

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट। 20 दिनों पहले कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में मुख़्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 की शुरुआत हुई थी। आज इस 20 दिनी अभियान के बाद खरगोन पूरे प्रदेश में सबसे अधिक आवेदनों के निराकरण या सेवा देने के मामलें में दूसरे नम्बर पर है। जिले में कुल 317737 आवेदन प्राप्त किये जिसमें 316919 को स्वीकृति पत्र या सेवा प्रदान की है। यानी कि जिले ने 99.70 प्रतिशत हासिल किया है। जिले की इस उपलब्धि पर मुख़्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से कलेक्टर श्री वर्मा के निर्देशन में पूरे जिले की प्रशासनिक टीम को बधाई दी है। जिले ने पूरे प्रदेश में अपने अलग तरह के पहचान अभियान में खूब वाहवाही बटोरी है। वाहवाही के साथ इस अभियान में कई बच्चों को एक वास्तविक पहचान मिली है। पहचान अभियान में जिले ने 7511बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाये है। इसके अलावा ऐसे बच्चें जिनका जन्म एक वर्ष पहले हुआ था। लेकिन जन्म प्रमाण पत्र नही बन पाया था। जन्म को एक वर्ष से अधिक समय होने के बाद 5321 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने में खरगोन जिला सबसे आगे रहा है।
इसके अलावा खरगोन जिले ने उस सेवा में एक अलग मुकाम हासिल किया है,जिसमें स्कूलों और महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने में विद्यार्थियों की चप्पलें घीस जाती है। लेकिन ऐसी स्थिति न आये इसके लिए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की दूरदृष्टि रंग लायी है। उन्होंने अभियान से पूर्व ही सभी राजस्व अधिकारियों को इस प्रमाण पत्र के महत्वों व जरूरतों के साथ ही त्वरित रूप से कैसे काम करे इस पर लगातार निर्देशित करते रहे। खरगोन न सिर्फ आंकड़ों के लिहाज से पूरे प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र जारी करने में अव्वल है। बल्कि असल रूप से कम समय में बिना दौड़ धूप के युवाओं को एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज प्रदान करने में सफलता अर्जित की है। जो वास्तविक अर्थों में विद्यार्थी के लिए बड़े राहत का कार्य हुआ है। न सिर्फ अनुसूचित जाति व जनजाति प्रमाण पत्र के मामलें में बल्कि ओबीसी के प्रमाण पत्र जारी करने में जिला सबसे आगे है। यह सेवा प्रदान करने में खरगोन अन्य जिलों की तुलना में दूसरे व तीसरे नम्बर पाने वाले जिले हमसे कहीं पीछे है। खरगोन विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जाति प्रमाण पत्र में तृतीय, जन्म प्रमाण पत्र और किसान क्रेडिट कार्ड योजना में किसान साख पत्र नवीनीकरण के मामलें में पांचवें नम्बर है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 में चिन्हित 67 सेवाओं में खरगोन जिले ने एक अच्छा मुकाम हासिल किया है।
दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले जिलो में जितने आवेदन प्राप्त किये उससे अधिक खरगोन में प्रमाण पत्र जारी किए
जनसेवा अभियान 2.0 में जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र एक ऐसे सेवा के तौर पर शामिल की गई थी। जिसमें ज्यादा समय भी लगता है और परेशानी भी उतनी ही होती है। इस मामलें में खरगोन जिलें में उम्मीद से अच्छा काम हुआ है। दूसरे और तीसरे नम्बर पर जो जिले रहें है। उन जिलो में जितने आवेदन प्राप्त नही किये उससे अधिक खरगोन में जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए है। धार में 42516 व इंदौर ने 21201 कुल आवेदन प्राप्त किये है। जबकि हमने 54 हजार से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए है। इस सूची में धार ने 40 हजार 999 इंदौर ने 20694 तो अकेले खरगोन जिले ने एससी व एसटी के 54055 जाति प्रमाण पत्र जारी किए है। अन्य पिछड़े वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मामलें में भी खरगोन ने 21595 प्रमाण पत्र जारी किए है। जबकि दूसरे नम्बर पर सीधी ने 16234 व इंदौर ने 14202 प्रमाण पत्र जारी किए है।
11 स्वास्थ्य शिविरों में 728 को दिव्यांग प्रमाण पत्र और 183 को यूडीआईडी कार्ड जारी
सीएम जनसेवा अभियान 2.0 के तहत ही जिले में दिव्यांगों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुए। जिले में इस दौरान 11 स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुए है। इसमें मेडिकल बोर्ड की जांच के बाद 728 दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। जबकि 183 दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड प्रदान किये गए। इसके अलावा 73 दिव्यांगों लो पेंशन भी स्वीकृत की गई।