विविध

आविर्भाव महोत्सव: दलाल बाग में संत समागम

नई पीढ़ी और समाज को संस्कृति व संस्कार की अनुभूति कराने में संत समाज हमेशा अग्रणी

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:—
इंदौर। आज हम सर्वसुविधा और आधुनिकता के जीवन को जी रहे हैं इससे हम अभाव को पीछे छोड़ चुके हैं। सम्पन्नता और आधुनिक जीवन शैली का दुष्परिणाम है कि हम अवसाद और अकेलेपन का शिकार हो रहे हैं। समाज के संत-महात्माओं की जवाबदारी है कि वे नई पीढ़ी को संस्कृति और संस्कारों की प्रेरणा देते रहे और उनमें निराशा के भाव को दूर कर सकारात्मता का संचार जारी रखें।
यह विचार पश्चिम क्षेत्र के विशाल मैदान दलाल बाग में आविर्भाव महोत्सव के समापन अवसर पर संत-महात्माओं ने व्यक्त किए। विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेन्द्र महंत (पूर्व राज्यमंत्री दर्जा) ने बताया कि मंगलवार को सुबह से देर रात तक अनुष्ठान का क्रम चला। कल दोपहर से संत-महात्मा अपने जत्थों के साथ इंदौर पहुंचना शुरू हो गए थे। देर रात तक चली भजन संध्या में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए थे। बुधवार को सुबह से देव आराधना के साथ ही हवन-पूजन और अनुष्ठान का क्रम चलता रहा। पं. महंत ने बताया कि बुधवार को देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में पश्चिम क्षेत्र के दलाल बाग में परम पूज्य महामंडलेश्वर, संत-महात्मा और प्रमुख मठ-मंदिरों के पुजारियों का मेला बुधवार को देखा गया। दो दिवसीय आविर्भाव महोत्सव में दूसरे दिन अल सुबह से यज्ञ, हवन, अनुष्ठान और पूजन का क्रम दोपहर तक चला, जिसमें प्रमुख रूप से चारों वेदों के मंगल मंत्रों का जयघोष, महामृत्युंजय जाप, सामूहिक हनुमान चालीसा आदि कार्यक्रम चलते रहे। शाम को आविर्भाव महोत्सव में 30 बाय 60 के दो अलग-अलग मंचों पर संत- महात्सामओं की बैठक व्यवस्था मिनी कुंभ का अहसास करा रही थी।  सामाजिक समरसता पर संत-महात्माओं के प्रवचन-आशीवर्चन देर शाम तक चले। इसी बीच आयोजक पं. योगेन्द्र महंत को आविर्भाव समिति की ओर से विशेष सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया और देर रात तक स्वागत सत्कार का क्रम चला।
ये संत-महात्मा हुए शामिल महंत सालगरामदास महंत सालगरामदास: जय सियाराम भोपाल से उदासीन अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री महंत कन्हैया दास जी महाराज, मल्हारगढ़ से महामंडलेश्वर श्री महंत राम गोपाल दास जी महाराज, शिवपुरी से महामंडलेश्वर श्री महंत घाटी सरकार, ओडेय से महामंडलेश्वर, सरदार नगर से महामंडलेश्वर केशव दास जी महाराज, हरदा से अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री हनुमान दास जी महाराज, मांडव से महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी महाराज, जबलपुर से महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी महाराज एवं महामंडलेश्वर काली नंद जी महाराज, उज्जैन से महामंडलेश्वर श्री शांति स्वरूपानंद जी महाराज, चार धाम मंदिर सीहोर से महामंडलेश्वर नारायण दास जी महाराज, होशंगाबाद से श्री महंत मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन दास जी महाराज, महामंडलेश्वर लव चंद्र दास जी महाराज, भोपाल से महंत श्री अनिलानंद जी महाराज,  बागली संगम से श्री महंत प्रकाशानंद जी महाराज एवं अन्य संतों के साथ श्री महंत डॉ. रामेश्वर दास जी महाराज अध्यक्ष रामा दल अखाडा परिषद उज्जैन, श्री महंत भगवान दास जी महाराज हनुमत निवास अवंतीपुरा, श्री महंत दिग्विजय दास जी महाराज निर्वाणी अखाड़ा, श्री महंत महेश दास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा, श्री महंत विनीत गिरी जी महाराज महानिर्वाणी अखाड़ा, श्री महंत रामचंद्र दास जी महाराज दिगंबर अखाड़ा, श्री महंत बाल कृष्ण दास जी महाराज शीतला माता गौशाला, श्री महंत राघवेंद्र दास जी महाराज हनुमान वाटिका छोटी छावनी, श्री महंत मुनि सरण दास जी महाराज श्री रामानंद संत सेवा आश्रम, श्री महंत विशाल दास जी महाराज जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति श्री राम मंत्र साधना पीठ, श्री महंत दिग्विजय  दास जी महाराज बड़ा राम मंदिर, श्री महंत हरिहर रसिक जी महाराज खेड़ापति हनुमान मंदिर, श्री महंत शंकर दास जी महाराज बनवासी राम आश्रम, श्री महंत रूपकिशोर रसिक जी महाराज कृपा निवास, श्री महंत राघवेंद्र दास जी महाराज स्थिर मन गणेश, श्री महंत राधा मोहन दास जी महाराज आदि सैकड़ों की संख्या में संत-महात्मा आज के कार्यक्रम के सहभागी बने और आशीर्वाद दिया।
देर रात तक चली भजन संध्या इंदौर में हो रहे आविर्भाव महोत्सव में ख्यात भजन गायक गन्नू महाराज की भजन संध्या देर रात तक चली। कई बार ऐसे अवसर पर भी आए कि लोग भजनों की धुन पर आनंदित होकर नाच रहे थे तो कई बार चेहरों पर उदासी का और प्रभु का स्मरण गुणगाण भी हो रहे थे। भाव विभोर कर देने वाले भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य भी कियाएक घंटे में ही पांडाल हाउसफुल, छोटा पड़ा गया विशाल मैदान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!