सेंधवा। पेन कार्ड को आधार से जोडने 5 जून से लगेगा शिवर, आयकर कार्यालय मेें 5 जून से 9 जून तक लगेगा शिविर।

सेंधवा।
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2017 से सभी स्थाई लेखा संख्या ;पेन कार्डद्ध को आधार नंबर से जोडने हेतु निर्देशित किया गया था। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नई दिल्ली के नोटिफिकेशन क्रमांक 15/2023 दिनांक 28 मार्च 2023 के अनुसार सभी स्थाई लेखा संख्या ;पेन कार्डद्ध धारकों को उनके स्थाई लेखा संख्या ;पेन कार्डद्ध को उनके आधार नंबर के साथ दिनांक 31 मार्च 2023 तक लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया था। अब तिथि को दिनांक 30 जून 2023 तक बढा दिया गया है। इस तिथि के उपरांत जिन स्थाई लेखा संख्या ;पेन कार्डद्ध को आधार से नहीं जोडा गया है वह अमान्य हो जाएंगे एवं आयकर नियम 1962 के नियम 114 एए के अनुसार निम्न परिणाम हो सकते हैः-
- अपनी आयकर विवरणी दाखिल नहीं कर सकेंगे।
- उनके द्वारा दालिख की गई परन्तु लंबित आयकर विवरणी प्रोसेस नहीं की जाएगी।
- लंबित आयकर प्रतिदाय ;रिफंडद्ध जारी नहीं किए जा सकेंगे।
- लंबित प्रकरण जैसे कि त्रुटिपूर्ण आयकर विवरणी प्रोसेस करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जा सकेगी।
- पैन निष्क्रिय हो जाने के कारण उॅची दर पर स्त्रोत पर टैक्स कटोत्री की जाएगी।
आयकर अधिकारी नेमानी श्रीनिवास ने बताया कि आयकर विभाग, सेंधवा द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि दिनांक 05 जून 2023 से 09 जून 2023 तक के लिए रहेगा, जिसमें अमित कुमार रावत, आयकर निरीक्षक, सेंधवा मौजूद रहेंगे। अतः जिन स्थाई लेखा संख्या ;पेन कार्डद्ध धारकों को अपने स्थाई लेखा ;पेन कार्डद्ध संख्या को आधार नंबर से जुडवाना हो वो उपर्युक्त दिवसों पर आयकर कार्यालय, आयकर भवन सेंधवा में आकर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।