समाजसेवी एवं व्यवसायी सुभाष जोशी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि
इंदौर। व्यवसायी एवं समाजसेवी सुभाष चंद्र जोशी को रविवार को उनके शोध कार्य श्रीमद्भागवत के श्लोकों का मध्य प्रदेश राज्य के संदर्भ में पांडुलिपि से तुलनात्मक अध्ययन द्वारा विलुप्त श्लोकों का अन्वेषण करने के लिए माँ भुनेश्वरी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा पी.एच.डी. की मानद उपाधि प्रदान की गई उन्हें यह सम्मान राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन योगेंद्र जी महंत, उपाध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण गोलू शुक्ला, संस्कृत महाविद्यालय प्राचार्य श्री विनायक जी पांडे द्वारा दिया गया । उन्हे पूर्व में भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना काल में भी चैंपियन ऑफ द डे अवार्ड एवं इंदौर प्रेस क्लब द्वारा कर्म साक्षी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है, उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का प्रेरणा स्त्रोत अपनी माता स्वर्गीय भगवती बाई जोशी, पिता पंडित राधेश्याम जोशी, पत्नी ज्योति जोशी एवं घनश्याम जी उपाध्याय को बताया। इस उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्रों भूतपूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, भाजपा नेता निरंजन सिंह चौहान, श्री कृष्णा देवकॉन लिमिटेड के डायरेक्टर सुनील जैन, शैलेश अंबोर, पूर्व पार्षद सुधीर देडगे, जुगलकिशोरजी माहेश्वरी,भाई विजय जोशी, भाभी नीता जोशी एवं समस्त परसाई परिवार ने हर्ष जताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।