ब्राह्मण समाज के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिए जाने की मांग

सेंधवा।
ब्राह्मण समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को सर्व ब्राह्मण समाज और मारवाड़ी ब्राह्मण समाजजनों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार भंवरसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बद्री प्रसाद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं। सरकार की ओर से किए जा रहे कार्य समाज के विभिन्न वर्गों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं, लेकिन इसमें आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण समाज की अनदेखी की जा रही है। सभी योजनाओं में ब्राह्मण समाज के आर्थिक रूप से कमजोर गरीब विद्यार्थी वंचित हो रहे हैं और अपनी उपेक्षा और आर्थिक कमजोरी के कारण बच्चे अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखने में असमर्थ हो रहे हैं। ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नारे सबका साथ सबका विकास गरीब ब्राह्मणों की उपेक्षा के कारण पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। सर्व ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन देकर आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण समाज के विद्यार्थियों को एसटीएससी पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के समान ही छात्रवृत्ति व अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाने की मांग करें। ज्ञापन देने के दौरान सर्व ब्राह्मण समाज और मारवाड़ी ब्राह्मण समाज के बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे।
