सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें, रैली निकाली

सेंधवा।
मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय भोपाल, कार्यालय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, इंदौर एवं 09 म. प्र. बटालियन एनसीसी, इंदौर द्वारा प्राप्त पत्रों के अनुसार समस्त महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस दिनांक 5 जून 2023 के संदर्भ में 18 मई 2023 से 5 जून 2023 तक मिशन लाइफ अंतर्गत व्यापक प्रचार- प्रसार व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन करने के तारतम्य में शासकीय पीजी कॉलेज सेंधवा में सोमवार को सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें विषय पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली निकालकर अभियान की शुरुआत की। एनसीसी कैडेट्स ने रैली के माध्यम से यह संदेश दिया की शॉपिंग के लिए प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े के बैग का इस्तेमाल करें एवं जहां भी संभव हो अपनी खुद की पानी की बोतल साथ में ले जाए, साथ ही लोगों को शहरों व जल निकाय के सफाई अभियान में भाग लेने की अपील की ।शहर के प्रमुख मार्गाे से निकली यह जागरुकता रैली के माध्यम से आमजन में यह संदेश देने की कोशिश कि कभी भी नष्ट न होने वाला यह सिग्नल यूज प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरणीय प्रदुषण से लेकर जीव-जंतुओं के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है । इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय में भी प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम से कम करने का संदेश देते हुए परिसर में प्लास्टिक व कचरे की साफ सफाई की एवं शुद्ध प्लास्टिक के स्थान पर पुनर्चक्रित प्लास्टिक का उपयोग करने की अपील की । उक्त अभियान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रोफेसर संजय चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।