
रिपोर्टर शाहीद पठान
धरमपुरी क्षेत्र के जिला पंचायत क्रमांक 28 की जिला पंचायत सदस्य राजूबेन चौहान ने ग्राम पंचायत डहिवर के ग्रामीणों के पेयजल की समस्या को देखते हुए कुआ गहरी करण और पाइप लाइन के लिए पांच लाख की राशि अपनी निधि से दी। जिसका आज भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया। राजूबेन चौहान ने बताया की ग्रामीण लंबे समय से पेयजल की समस्या से परेशान थे जिनकी समस्या को देखते हुए 5 लाख की राशि दी गई है कार्य पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी और हर घर तक पानी पहुंचेगा। भूमि पूजन के दौरान सरपंच माया जितेंद्र मकवाना, उपसरपंच जितेंद्र दरबार, जगदीश पाटीदार, सुनील दरबार, सुनील डिगे, धर्मेंद्र वसुनिया, चंदन पांडे, दिलीप करोले, गंगाराम तवर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे!
