बड़वानी; नगर निकायो में यातायात की व्यवस्था सुधारने हेतु हटाया जाये अतिक्रमण – कलेक्टर

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद की उपस्थिति में गुरूवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर सभागृह बड़वानी में किया गया । बैठक में कलेक्टर ने यह निर्देशि किया कि जिले की नगरीय निकायो में यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सड़कों पर से अतिक्रमण हटाया जाए जिससे की घटना एवं दुर्घटनाओं मैं कमी के साथ आम जनों को भी यातायात के आवागमन में सुविधा हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत ने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि पीओएस मशीन से ही सभी चालान बनाए जाए एवं सतत अभियान चलाकर ट्रैक्टर ट्राली पर रेडियम रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।
इस दौरान कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि वह चिन्हित ब्लैक स्पॉट की जिओ टेक जानकारी बनाकर अगली मीटिंग में अनिवार्य रूप से लेकर आए जिससे यह जानकारी मिल सके कि जिले के किन स्थानों पर किन कारणों से घटना दुर्घटना होती है।
बैठक में कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, जिला परिवहन अधिकारी श्री नंदलाल गामड़, सड़क सुरक्षा समिति के अशासकीय सदस्य श्री सचिन शर्मा,श्री महेश बर्मन सहित समिति के शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।