बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; डीसीए रेड टीम बनी विजेता

बड़वानी
जिला क्रिकेट एसोसिएशन बड़वानी के तत्वावधान में अंडर 13 की 2 टीमों के बीच 3 मैचों की सीरिज का आयोजन 22 से 25 मई तक किया गया । जिसमे डीसीए रेड 2, 1 से विजेता बनी । तीसरे मैच में रेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
खिलाड़ियों को पुरस्कार श्री भी से सीनियर खिलाड़ी श्री इनदास आर्य आउट डीसीए के उपाध्यक्ष श्री कालीचरण तिवारी ने वितरित किए। पहले मैच के मैन आफ द मैच वंश अलावे और गोतम मकवाने, दूसरे मैच के मैन आफ द मैच भावेश जमरे, तीसरे मैच के मैन ऑफ द मैच अमित ठाकुर रहे।मैन ऑफ द सीरिज भावेश जमरे, बेस्ट बैटर वंश अलावे, बेस्ट बॉलर आयुष बड़ोले को दिया गया तथा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी गई।