बड़वानी शासकीय योजनाओं के निर्वहन में अधिकारी न बरते लापरवाही – कलेक्टर

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
प्रदेश की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण चलाया जा रहा है। इसके तहत 15 विभागो की 67 सेवाओं का लाभ आवेदको को दिया जाना है। अतः सभी जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी बिना किसी ठोस कारण से आवेदक का आवेदन निरस्त न करें । शासकीय योजनाओं के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो पर कार्यवाही की जायेगी ।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित बैठक के दौरान कही । इस दौरान कलेक्टर ने जनसेवा अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत ठीकरी में आयोजित दिव्यांग शिविर में दिव्यागजनो को लाभान्वित न करने पर जनपद पंचायत ठीकरी के सीईओ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये ।
इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा भी की । लाड़ली बहना योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने आपत्तियो का निराकरण 31 मई तय समय सीमा में करने के निर्देश दिये । साथ ही निर्देशित किया कि जिले में आधार अपडेशन व डीबीटी इलेबल्ड से शेष रहे 30 हजार महिलाओं के बैंक खातो की सूची नामजद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पास है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए महिलाओं से सम्पर्क कर डीबीटी करवाए, अन्यथा 10 जून से प्राप्त होने वाली 1 हजार रूपये की राशि प्राप्त नहीं होगी ।