बड़वानी; प्रेस क्लब के निर्वाचन संपन्न, श्री प्रवीण सोनी अध्यक्ष हुए निर्वाचित

बड़वानी।
प्रेस क्लब बड़वानी की प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन संरक्षक श्री अशोक बथमा, श्री राजमल मारू एवं श्री रणछोड़ जाट के मार्गदर्शन में निर्वाचन अधिकारी श्री महेश राठौड़ अधिवक्ता के द्वारा संपन्न करवाया गया। मतदान से हुए निर्वाचन के पश्चात अध्यक्ष पद हेतु श्री प्रवीण सोनी, उपाध्यक्ष पद हेतु श्री मो. रफीक खान एवं श्री श्याम राठौड़, सचिव पद हेतु श्री विजय निकुम, कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री मो रफीक मंसूरी, संयुक्त सचिव पद हेतु श्री संजय बामनिया एवम श्री दिलावर खान को विजयी घोषित किया गया।
प्रबंध कार्यकारिणी के 12 पदो में से 2 पद पर पूर्व में निर्विरोध श्री राजेश राठौड़ एवं श्री अजमत मंसूरी निर्वाचित घोषित किए गए थे, शेष 10 पदो पर आपसी विचार विमर्श कर प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए। प्रबंध कार्यकारिणी के शेष 10 पद पर निम्न सदस्यों को सर्वानुमति से मनोनीत किया गया, जिसमे सर्वश्री रंकेश वैष्णव, राजेंद्र पाटीदार, महेश खड सोंधनी, महेश कुमावत, विजेंद्र सिंह चोहान काली, लखन विश्वकर्मा, नरेश रायक, आर आर प्रिंस, हेमंत गर्ग एवं विजय यादव मनोनीत किए गए।