खरगोन ; अलसुबह अवैध मदिरा विक्रेताओं के हड्डों पर मारा छापा, 2 लाख 3 हजार की मदिरा जप्त

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट। आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार आबकारी वृृत स तथा भीकनगांव के संयुक्त दल ने गुरूवार को अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की। कार्यवाही सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी श्री टीआर गंधारे के मार्गदर्शन में खरगोन स के ग्राम बोरखेड़ा, मेहतियाखेड़ी तथा गलतार के जंगल में अलसुबह अवैध मदिरा विक्रेताओं के हड्डों पर दबिशी कार्यवाही की गई। वृत प्रभारी ओमप्रकाश मालवीय ने मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क,च के तहत 06 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में इन स्थानों से 20 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 140 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। वहीं 4000 किलोग्राम महुआ लहान का सेम्पल लेकर मौके पर ही नष्ट किया गया।कार्यवाही के दौरान जप्त की गई मदिरा, महुआ लहान व सामग्री का बाज़ार मूल्य लगभग 2 लाख 30 हजार रूपये है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, आबकारी आरक्षक मनोहर सिंह बुंदेला, रणजीत वर्मा, राधेश्याम मंडलोई, ऋषिकेश मालवीय एवं महिला आरक्षक संता चौहान का सराहनीय योगदान रहा।