
झारखंड,हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक जहाँ जिम्मेदारी सौपी वहाँ कांग्रेस को विजयी दिलाई सिंघार ने
रिपोर्टर शाहीद पठान
। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद एक बार फिर गंधवानी विधायक आदिवासी नेता उमंग सिंघार का कद प्रदेश की राजनीति में ओर बढ़ गया है उमंग सिंघार को कर्नाटक चुनावो में ऑब्जर्वर बनाया गया था और श्री सिंघार ने कोई 20 दिन तक वहाँ रहकर चुनावी प्रचार और श्योशल मैनेजमेंट का काम किया था।इसके पूर्व भी पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को झारखंड और हिमाचल प्रदेश में उमंग सिंघार ने पार्टी की विजयी पताका फहराई थी।
धार जिले की गंधवानी विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक बने उमंग सिंघार को कांग्रेस हाई कमान राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की गुड़ बुक में गिना जाता है और वे प्रदेश की कांग्रेस की राजनीति में एक बड़ा आदिवासी युवा चेहरा के रूप में युवाओं के बीच लोकप्रिय भी है।उमंग सिंघार को राष्ट्रीय कांग्रेस का सचिव भी बनाया गया इसके बाद वे मध्यप्रदेश में एक ताकतवर नेता के रूप में उभरे ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार में वन मंत्री के रूप में कद्दावर नेता बने।कर्नाटक में जीत के बाद फिर एक बार आदिवासी नेता उमंग सिंघार ने कहा कि कर्नाटक में बजरंग दल हारा है बजरंगबली की कृपा से कांग्रेस को बड़ा बहुमत मिला है और यह विकास की जीत है भष्ट्राचार के ऊपर।विधायक उमंग सिंघार ने कहा जितनी मेहनत राहुल गांधी,प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी ने की है आज उसी का परिणाम है कि हिमाचल के बाद अब कर्नाटक में कांग्रेस का महा विजय अभियान हुआ है जो मध्यप्रदेश में भी होकर रहेगा।
