खरगोन; नपा की 13 सेवाओं में 3373 आवेदनों में से 1732 का निराकृत 1641 पर कार्यवाही जारी
जनसेवा अभियान द्वितीय के तहत 33 वार्डांे में आयोजित शिविरों की स्थिति
खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट। खरगोन /मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों में प्राप्त हो रहे आवेदनों पर दी जाने वाली सेवाओं के मामले में खरगोन टॉप पर है। मंगलवार को खरगोन नगर के 33 वार्डाे में शिविर आयोजित किये गए। नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों में नगर पालिका की 13 सेवाओं के आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। इन 13 सेवाओं में कुल 3373 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें 1732 का निराकरण किया गया है। जबकि 1641 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है। शिविर व्यवस्था प्रभारी महेश वर्मा ने बताया कि शिविरों के दौरान निवासी प्रमाण पत्र 1033,नवीन नल कनेक्शन के लिए 405 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें सभी को कनेक्शन प्रदान किये जा चुके है। जबकि ट्यूबवेल व हेण्डपम्प के सुधार कार्य के 48 में से 47 का निराकरण किया गया है। 67 आवेदनों में ट्रेड लायसेंस जारी किए गए है। अविवादित संपत्ति नामान्तरण में 29 में से 22 का निराकरण किया गया है। अविवादित संपत्ति के हस्तांतरण के 203 आवेदनों में 155 का निराकरण किया गया है।