प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी को
बेस्ट अपकमिंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ मध्य प्रदेश का पुरस्कार मिला।
डेविश जैन आइकोनिक एडुकेशनिस्ट एवं एग्री इंडस्ट्रीज लीडर ऑफ़ इंडिया 2023' से सम्मानित किये गए
इंदौर। मध्य प्रदेश के अग्रणी शिक्षाविद, उद्योगपति, प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर तथा प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ डेविश जैन को शिक्षा एवं उद्योग जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित आइकोनिक एडुकेशनिस्ट एवं एग्री इंडस्ट्रीज लीडर ऑफ़ इंडिया 2023' से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित 5वें राष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता कॉन्क्लेव के दौरान उद्योग एवं शिक्षा जगत के शीर्ष व्यक्तियों तथा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी को
बेस्ट अपकमिंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ मध्य प्रदेश के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स डॉ जैन ने इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान मध्य प्रदेश के लोगों, उनके सहयोगियों और उनके परिवार के सदस्यों का है जो उनके सभी नेक प्रयासों में उनके साथ खड़े रहे तथा प्रेस्टीज शिक्षण एवं उद्योग समूह को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रेस्टीज समूह पिछले 28 वर्षों से अपने विभिन्न प्रबंधन, इंजीनियरिंग एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के माध्यम से प्रदेश एवं देश भर के छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया करा रहा है और अब समूह अपने नए शैक्षणिक प्रकल्प प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के माध्यम से देश एवं प्रदेश में भविष्य मूलक विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है।