श्री नीलवर्णा पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट का आयोजन आदर्शरत्न सागर मसा का मंगल प्रवेश जुलूस 16 मई को
गाजे-बाजे के साथ समाज बंधु करेंगे गुरूवर की अगवानी

नवकारसी, जुलूस के साथ ही श्रावक-श्राविकाओं को करेंगे प्रवचनों का अमृत वर्षा
इन्दौर । श्री नीलवर्णा पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट द्वारा कंचनबाग में आचार्य नवरत्नसागर सुरिश्वरजी मसा. के शिष्य श्री आदर्शरत्नसागरजी म.सा. आदिठाणा का भव्य मंगल प्रवेश मंगलवार 16 मई को होगा। इस अवसर पर समाज बंधु आचार्यश्री की अगवानी करेंगे। आचार्यश्री का मंगल प्रवेश जुलूस कंचनबाग क्षेत्र में निकाला जाएगा। आचार्यश्री के सान्निध्य में नवकारसी के पश्चायत आचार्यश्री सभी श्रावक-श्राविकाओं को प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। अध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि कंचनबाग में भगवान नीलवर्णा पाश्र्वनाथ का भव्य जिनालय स्वरूप ले रहा है। भगवान का यह जिनालय बिना लोखंड व संगमरमर मार्बल पर बनाया जा रहा है। जिसका आचार्यश्री अवलोकन करेंगे। मंगलवार 16 मई को प्रात: 7.30 से 8.30 बजे समाज बंधुओं की उपस्थिति में नवकारसी की जाएगी। इसके पश्चायत आचार्यश्री का मंगल प्रवेश जुलूस निकाला जाएगा एवं 9.30 बजे से आचार्य आदर्शरत्न सागर जी मसा सभी श्रावक-श्राविकाओं को प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। मंगल प्रवेश जुलूस में मार्ग को वंदनवार सहित रंगोली से सजाया जाएगा एवं विभिन्न संगठनों द्वारा गुरूवर की अगवानी की जाएगी।