विविध
बिजली की मांग में सात सौ मैगावॉट की बढोत्तरी

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:——
इंदौर। सात दिनों के अंदर बिजली की अधिकतम मांग में सात सौ मैगावॉट की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मांग के अनुरूप ही बिजली की गुणवत्ता के साथ वितरण हो रहा है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि पिछले सात दिवस के दौरान मांग 3200 मैगावॉट थी, जो अब करीब 3900 मैगावॉट हो गई है। श्री तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के शहरों में बिजली की मांग में सात दिनों में तेजी से वृद्धि दर्ज हुई है। इस अवधि के दौरान इंदौर शहर की बिजली मांग सौ मैगावॉट बढ़कर 515 मैगावॉट हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान इंदौर शहर में 1 करोड़ 11 लाख यूनिट बिजली का वितरण हुआ, जबकि कंपनी क्षेत्र में कुल 7 करोड़ 62 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति हुई।