शिशुओं को गर्भ में ही संस्कार और मूल्य सीखाता गर्भ संस्कार शिविर

● इंडेक्स हॅास्पिटल में सुरक्षित मातृत्व स्वस्थ शिशु विषय पर गर्भ संस्कार शिविर
इंदौर। इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा सुरक्षित मातृत्व स्वस्थ शिशु विषय पर गर्भ संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। इंडेक्स समूह द्वारा गर्भ में ही संस्कार और मूल्य सिखाने के उद्देश्य से गर्भवती महिलाओं के लिए ‘गर्भ संस्कार’ नाम से एक मुहिम शुरू की है। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञों, आहार विशेषज्ञ और योग प्रशिक्षकों ने गर्भवती महिलाओं को प्रशिक्षित किया। शिविर का उद्देश्य शिशुओं को गर्भ में ही संस्कार और मूल्य सिखाना है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने शिविर की सराहना की। इस अवसर पर इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल,इंडेक्स हॅास्पिटल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॅा.पूजा देवधर,शिशु रोग विशेषज्ञ डॅा.स्वाति प्रधान,डॅा.रेशमा खुराना उपस्थित थे।
गर्भ में बच्चा आपकी सभी भावनाओं को समझता
इस अवसर पर इंडेक्स हॅास्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॅा.पूजा देवधर ने बताया कि गर्भ संस्कार शिविर में गर्भावस्था काल में महिला को सकारात्मक जीवन और संतुलित दिनचर्या का प्रशिक्षण दिया गया। गर्भ संस्कार शिविर के जरिए हम बच्चों तक सही संस्कार पहुंचा सकते है। यह केवल आज का विज्ञान नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति में गर्भ संस्कार शिविर से जुड़ी कई कहानियां मौजूद है। गर्भ में बच्चा आपकी सभी भावनाओं को समझता है।
डॅा.रेशमा खुराना ने अनुभवी फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ से गर्भावस्था सही व्यायाम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग अभ्यास और फिजियोथैरेपी का गर्भावस्था के दौरान काफी महत्व है। गर्भ में बच्चे का 80 प्रतिशत मस्तिष्क बन जाता है। वह गर्भ में सुनता, सीखता, खुश और दुखी होता है। गर्भ में शिशु 500 तक शब्द सीख सकता है। डॅा.स्वाति प्रधान ने बताया कि अगर गर्भवती महिलाएं धार्मिक ग्रंथों का पाठ करती हैं, तो इसका बच्चे पर सकारात्मक असर पड़ता है। अध्यात्म एवं विज्ञान से जुड़े इस अभियान से जुडऩे पर उसका प्रभाव जन्म लेने वाले शिशु के संस्कारों पर पड़ता है। प्रतिक्षा परिहार और डॅा.दीप्ति धारेकर (आहार विशेषज्ञ) अनुभवी आहार विशेषज्ञ द्वारा गर्भावस्था के दौरान संतुलित आहार की जानकारी और प्रोटीन और विटामिन युक्त आहार की जानकारी दी।