
रिपोर्टर शाहीद पठान
मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत जनपद पंचायत धर्मपुरी में निकाय द्वारा आयोजित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 2 मई 2023 को दोपहर 12:00 सीधा प्रसारण वेबकास्ट माध्यम से उपस्थित जनों के प्रसारित किया गया।
निकाय द्वारा प्रातः 11:00 स्थानीय जनप्रतिनिधि गण लाडली बालिका एवं लाडली अभिभावक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम अंतर्गत कन्या पूजन दीप प्रज्वलन लाडली बालिकाओं को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया साथ ही राज्य स्तर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से सभी लाडली बालिका एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को टेलीविजन के माध्यम से कार्यक्रम से जोड़ा गया एवं इनके लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 14 पार्षद महेंद्र महाजन के द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना पर प्रकाश डालते हुए लाडली बहना योजना अंतर्गत हुए पंजियनो पर विचार व्यक्त किए। तथा साथ ही कार्यक्रम पश्चात पौधा रोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष निक्की डॉक्टर जियाउल हक़ खान, एडवोकेट संदीप कानूनगो जिला बाल कल्याण समिति सदस्य, विधायक प्रतिनिधि जियाउल हक खान,पार्षद सचिन गुप्ता, मनीष बघेल, राकेश महापले,आशाराम भगोरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पंकज शर्मा, महीला बाल विकास विभाग से शारदा पाटीदार सुपरवाइजर, ग्रामीण सुपरवाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।