धारशिक्षा-रोजगार
म प्र प्रान्तीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के विस्तार के लिए उमरबन ब्लाक एवं धरमपुरी ब्लाक सयुक्त बैठक

रिपोर्टर शाहीद पठान
म प्र प्रान्तीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के विस्तार के लिए उमरबन ब्लाक एवं धरमपुरी ब्लाक सयुक्त बैठक दिनांक 30 अप्रैल 2023 रविवार को शहीद भगत सिंह कॉन्वेंट स्कूल धरमपुरी में सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री यशवन्त जी गोयल एवं जिला अध्यक्ष श्री रामेश्वर चौधरी जी एवं उमरबन व धरमपुरी समस्त प्राइवेट स्कूल संचालक उपस्थित थे।
मीटिंग के मुख्य बिंदु निम्न थे।
1 आरटीई फीस प्रतिपूर्ति
2 यू डाइस
3 स्कूल मान्यता
इसके साथ ही सरंक्षक मनीष व्यास , अध्यक्ष श्री राजेश जी दुबे सर उपाध्यक्ष सुमन जी कर्मा एवं मिडिया प्रभारी जुनेद खानदेशी को चुना गया है।
शेष समिति का गठन कुछ समय पश्चात किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण जी जोशी ने किया।