दत्ता राम वझे देहदान और नेत्रदान का संकल्प पूरा
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज और दधीची देहदान समिति के सहयोग से दत्ताराम वझे का देहदान
इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में संघ प्रचारक रहे दत्ता राम वझे का देह व नेत्रदान किया गया। उन्होंने 5 वर्ष पूर्व देहदान का संकल्प लिया था। नर्मदा नगर इंदौर में रहने वाले दत्ता राम वझे का 94 वर्ष की उम्र में निधन हुआ। उन्होंने 15 वर्ष की आयु से संघ के साथ अपने सेवाकार्यों की शुरूआत की और संघ प्रचारक तक का सफर पूरा किया। उनके भाई मनोहर पिता शंकर वझे ने दधीची देहदान समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर व्यास से संपर्क किया।
देहदान समिति ने इंडेक्स समूह एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव और इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के देहदान अधिकारी राज गोयल ने देहदान की प्रक्रिया को पूरा किया। देहदान निश्चित रूप से चिकित्सा जगत के विद्यार्थियों को मानव शरीर को जानने समझने का ज्ञान प्राप्त होता है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,डीन डॅा.जीएस पटेल,अस्पताल अधीक्षक डॅा.अजय सिंह ठाकुर,एनाटॅामी विभागाध्यक्ष विमल मोदी ने दत्ताराम वझे के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और आभार व्यक्त किया।