खेल जगतबड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। खेलवृत्ति हेतु 31 मई तक आवेदन आमंत्रित

बड़वानी।
खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई तक आमंत्रित किये जा रहे है। इस हेतु आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।
जिला खेल अधिकारी श्री रूपसिंह कलेश से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2023-24 हेतु खेलवृत्ति के लिये आवेदन 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता जिलेे प्रतिभावान खिलाड़ियो से वर्ष 2023 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। अधकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 10 हजार रूपये, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 8 हजार रूपये एवं कास्य पदक विजेता खिलाड़ी को 6 हजार रूपये खेलवृत्ति के रूप में प्रदान करने का प्रावधान है।
वर्ष 2023 की खेलवृत्ति हेतु 31 मई तक आमंत्रित किये गये है। खेलवृति हेतु आवेदन खेल एवं युवा कल्याण विभाग में कार्यालय समय में प्राप्त किये जायेंगे । 31 मई के पश्चात प्राप्त आवेदनो पर विचार नहीं किया जायेगा। खेलवृत्ति हेतु दिशा-निर्देशव नियमावली विभागीय वेबसाइट ूूूण्केलूउचण्हवअण्पद पर भी देख सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रूपसिंह कलेश के मोबाईल नम्बर 9009310688 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!