
रिपोर्टर शाहीद पठान
धार जिले के धरमपुरी शहर में राजबाड़ चौक में रविवार को अध्यक्ष व विधायक प्रधिनिधि डॉ जियाहुल हक़ के नेतृत्व में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. ईद मिलन समारोह के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी देखनेे को मिली है. आपको बता दें कि इस समारोह में हिंदू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद पेश की है सभी मौजूद लोगों ने एक-दूसरे का गले लगाकर बड़े प्रेम भाव से सभी को ईद की बधाई दी। इस बीच धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कहा आपसी भाईचारे को बनाए रखने का संदेश देते हुए कहा कि धरमपुरी शहर में सभी धर्म के लोग एक दूसरे से मिलकर रहते हैं और सभी लोग एक दूसरे के पर्व को मीलजुल कर लेते हैं, जो काफी सुसंगत प्रयास है।