विविध

भगवान परशुराम की प्रतिमा का दूध व फलों के रस से अभिषेक

विधायक संजय शुक्ला सुबह से भगवान परशुराम की पूजा में लगे

इंदौर । अक्षय तृतीया के अवसर पर आज भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा मरी माता चौराहा पर स्थित भगवान परशुराम के मंदिर पर दूध तथा फलों के रस से भगवान की प्रतिमा का अभिषेक किया जा रहा है ।

विधायक शुक्ला की ओर से हर वर्ष परशुराम जयंती पर मरीमाता चौराहा स्थित भगवान परशुराम के प्रतिमा स्थल पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । इस कड़ी में आज सुबह से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक के द्वारा दूध तथा फलों के रस से प्रतिमा का अभिषेक किया जा रहा है । हमेशा आज के दिन इस प्रतिमा स्थल पर यज्ञोपवीत संस्कार का भी आयोजन किया जाता है । इस वर्ष तारा अस्त होने और मुहूर्त नहीं होने के कारण यह आयोजन नहीं हो रहा है । अगले वर्ष से परंपरा अनुसार यह आयोजन बराबर यथावत होता रहेगा ।
विनायक शुक्ला ने बताया कि अभिषेक के पश्चात भगवान परशुराम की आरती होगी , फिर वहां पर मौजूद सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाएगा । सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान परशुराम की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए वहां पहुंचने लगे हैं ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!