बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी जिले के पात्र दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु 1 मई से लगेंगे शिविर

बड़वानी
भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत जिले के पात्र दिव्यांग जनों को जीवन सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु 1 से 6 मई तक जिले की सातों जनपदों में परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपसंचालक सामाजिक न्याय आरएस गुंडीया से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 मई को राजपुर में, 2 मई को सेंधवा में, 3 मई को पानसेमल में, 4 मई को पाटी में, 5 मई को ठीकरी में तथा 6 मई को बड़वानी जनपद पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।