एसपी ने किया पैदल मार्च, हिंदू व मुस्लिम भाइयों को दी परशुराम जयंती एवं ईद की दी बधाईयां
-सेंधवा में परशुराम जयंती और ईद पर एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा।
-सेंधवा में परशुराम जयंती और ईद पर एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा।
सेंधवा।
परशुराम जयंती और ईद का त्यौहार होने से एसपी ने किया सेंधवा शहर पुलिस ड्यूटी व्यवस्था का निरीक्षण। साथ ही हिंदू व मुस्लिम भाइयों को परशुराम जयंती एवं ईद की दी बधाइ और शुभकामनाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति भी पूरे समय मौजूद रहे। बता दे शनिवार को ईद एवं परशुराम जयंती का त्यौहार होने से पुलिस अधीक्षक बड़वानी पुनीत गेहलोद ने सेंधवा शहर पहुंचकर परशुराम जयंती के उपलक्ष पर निकलने वाले जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही जुलूस के आयोजक गिरवर दयाल शर्मा एवं बद्री प्रसाद शर्मा से मिलकर समस्त हिंदू समाज को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी।
एसपी ने ईद पर लगाई गई समस्त ड्यूटी व्यवस्था का निरीक्षण कर मौलाना आजाद चौक पहुंचकर मुस्लिम समुदाय से मिलकर उन्हें भी ईद की बधाइयां दी। एसपी ने आम जनता से अपील की कि आप अपना त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाएं एवं कोई भी व्यक्ति यदि सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो तत्काल पुलिस को बताए। जिससे उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा सके। थाना सेंधवा शहर की ड्यूटी व्यवस्था निरीक्षण करने के पश्चात एसपी जिले के अन्य थानों की ड्यूटी व्यवस्था निरीक्षण के लिए रवाना हुए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति भी ईद और परशुराम जंयती का त्यौहार होने से सुबह 8 बजे से ही सेंधवा शहर पहुंचे और उन्होंने पूरी ड्यूटी व्यवस्था का निरीक्षण कर टीआई शहर राजेश यादव एवं एसडीओपी सेंधवा कमल चौहान को महत्व पूर्ण निर्देश दिए।