आया ईद का मुबारक दिन, जश्न में डूबा नगर धरमपुरी में नमाज के लिए ईदगाह में जुटी भीड़…
रिपोर्टर शाहीद पठान
धरमपुरी/मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा पर्व ईद शनिवार को पूरे नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही शहर में चहल पहल देखी जा रही थी, तो ईद की नमाज के लिए मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह की ओर जा रहे थे। ईदगाह में सुबह 9:30को ईद की नमाज मुस्लिम भाईयों ने अदा की और एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते नजर आए।
ईद को लेकर बच्चों और महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया. मजिस्दों में ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोग घर पहुंचे, जहां परिवार के लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. वहीं बच्चों को ईद पर मिलने वाली बड़ों ने ईदी दि इसके बाद दिन भर एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई देने का सिलसिला जारी रहा. वहीं ईद के मौके पर बनने वाले पकवान भी एक दूसरे के बीच मिलकर कर खायी और खुशियां मनायी नगर में आपसी भाईचारा के बीच ईद का त्योहार शांति पूर्वक मनाया गया मुसलमानों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
खुशियों का त्योहार ईद अल्लाह की तरफ से अपने नेक बंदों के लिए बेहतरीन तोहफा है। अल्लाह की ओर से अपने रोजेदार बंदों को दिए गए इस खास तोहफे को लेकर मुसलमानों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। चांद दिखने का एलान के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इंटरनेट मीडिया पर भी मुबारकबाद का सिलसिला जारी रहा सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को खुशियों के त्योहार मुबारकबाद दी। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही। पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे से नजर बनाए हुए थे अधिकारी लगातार गश्त करते रहे नगर परिषद अध्यक्ष प्रधिनिधि डॉ जियाहुल हक ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर सभी नगरवासियों को बधाई दी। प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है। हमें इस मुबारक मौके पर समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।
धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने ईद-उल-फित्र के मौके पर बधाई दी और लोगों के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना की बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक!”