विविध
एपीएल-4 में अग्रवाल टाइगर्स, अग्रसेन योद्धा, गेम चेंजर एवं अग्रसेन यंग इलेवन क्वार्टर फायनल में पहुंचे
क्रिकेट का रोमांच चरम पर – फायनल मुकाबले 23 को
इदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:—-
छावनी टैगोर मार्ग स्थित दो नंबर स्कूल के मैदान पर
इंदौर, । छावनी, टेगौर मार्ग स्थित 2 नंबर स्कूल के मैदान पर श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के तत्वावधान में चल रहे अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन-4 में अब प्री क्वार्टन फायनल मुकाबलों को रोमांच चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार 21 अप्रैल से यहां क्वार्टर फायनल मुकाबले शुरू हो जाएंगे। कल रात प्री क्वार्टर फायनल मुकाबलों में अग्रवाल टाईगर महू ने अग्रवाल टाईटन्स, अग्रसेन योद्धा ने अग्र निमाड़ धामनोद, गेम चैंजर सेंधवा ने अग्रवाल समाज महू और अग्रसेन यंग इलेवन ने अग्र मिलन लायंस को शिकस्त देकर क्वार्टर फायनल में प्रवेश कर लिया।
स्पर्धा के मुख्य संयोजक संजय बांकड़ा, अग्रवाल केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, महामंत्री पवन सिंघल एवं संदीप गोयल आटो, ने बताया कि एपीएल-4 में क्रिकेट प्रेमी दर्शकों का रोमांच अब सिर चढ़कर बोल रहा है।