एम.पी. इंडिया फेमस स्टार अवार्ड में ब्यूटी क्वीन का ताज एक बार फिर अभिनेत्री सारिका दीक्षित के माथे पर सजा
याशिका इवेंट ग्रुप द्वारा इंदौर में आयोजित स्पर्धा में 100 प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर बनी नंबर वन
इंदौर, । लव जिहाद पर बन रही वेब सीरिज ‘टुकड़े टुकड़े इश्क ’ में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल अदा कर रही अभिनेत्री सारिका दीक्षित को विजय नगर स्थित लॉ ओमनी गार्डन में याशिका इवेंट द्वारा आयोजित एम.पी. इंडिया फेमस स्टार अवार्ड में एम.पी. इंडिया ब्यूटी क्वीन का ताज प्रदान किया गया। अवार्ड समारोह में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अंतिम पांच प्रतिभागियों में शामिल होने के बाद सारिका दीक्षित नंबर वन पर काबिज रहीं।
सारिका दीक्षित छोटे पर्दे पर भी अनेक लोकप्रिय धारावाहिकों में अपने अभियन का जलवा बिखेर रही हैं। सोनी टीवी पर ‘मेरे सांई ’, कलर्स टीवी पर ‘शक्ति ’, स्टार प्लस पर ‘ मुस्कान’, जी टीवी पर ‘ इश्क सुभान अल्लाह’, स्टार प्लास पर ‘ कयामत की रात ’, सोनी सब पर ‘ बीच वाले बाबू सब देख रहे हैं’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर रही हैं। बालीवुड की फिल्म ‘ मेरी शान है वर्दी’ में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने अनेक थिएटर शो भी किए हैं, जिनमें मुख्य रूप से ‘ सिया के राम में सीता’, ‘ पद्मावती में पद्मावती’, ‘ लैला-मंजनू में लैला’, और ताज महल ‘ में मुमताज’ का किरदार बखूबी निभाकर करोड़ों दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है। इंदौर में हुए अवार्ड शो में प्रदेश के 50 कलाकारों को सम्मानित किया गया। सारिका एम.पी. इंडिया स्टार अवार्ड में लगातार दूसरी बार पहले पायदान पर रही हैं। उन्होंने 100 प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर पहले अंतिम पांच में और फिर नंबर वन का गौरव प्राप्त किया।