बड़वानीमुख्य खबरे
खेतिया। श्री राम सेतु के पुनर्निर्माण की भावना के साथ साइकिल पर निकले चार धाम

खेतिया से राजेश नाहर
संपूर्ण विश्व में सच्चे प्रेम का प्रतीक रामसेतु प्राकृतिक परिस्थितियों में हुए बदलाव के चलते अब राम सेतु का पुनर्निर्माण कराया जाना चाहिए। श्री राम सेतु के पुनर्निर्माण की भावना व मांग के साथ पालनपुर गुजरात के श्री जनकसिह चौहान साइकिल से चार धाम व 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले है। यात्रा के दौरान वे खेतिया पहुंचे। जहां खेतिया के युवाओं ने उनका पुष्पहार से अभिनंदन करते हुए उन्हें यात्राओं की शुभकामना देते हुए जय श्रीराम के नारों के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। चार धाम व 12 ज्योतिर्लिंग की लंबी यात्रा पर निकले श्री चौहान अधिक उत्साहित और स्फूर्तिवान दिखाई दे रहे थे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 3 से 4 महीनों से अधिक समय में पूरी होगी और यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट है । उन्होंने सबकी शुभकामनाओं का धन्यवाद किया।