समता युवा संघ द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

खेतिया से राजेश नाहर
महत्तम महोत्सव अंतर्गत आचार्य श्री रामलाल जी म.सा. के संयम जीवन के 50 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं जीसके अंतर्गत साधुमार्गी जैन संघ एवं समता युवा संघ खेतिया के द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं परामर्श शिविर दिनांक 19 अप्रैल 2023 वार बुधवार को समता भवन शिवाजी चौक खेतिया में आयोजित किया गया जिसमें नेत्र सहायक डॉ राम कुशवाह व डॉ दीपक चोपड़ा ने अपनी सेवाएं दी इस नेत्र शिविर में खेतिया नगर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 250 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की जांच इस नेत्र शिविर में करवा कर लाभ लिया संघ अध्यक्ष नरेश बोहरा ने बताया कि आज आयोजित शिविर में नेत्र परीक्षण के दौरान 16 व्यक्तिमें मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें शासकीय अस्पताल खेतिया के द्वार इन्दोर भेजकर ऑपरेशन कराया जाएगा वही आज नेत्र परीक्षण के दौरान जरूरतमंदों को चश्मों का वितरण संघ द्वारा किया जाएगा।संघ द्वारा समय समय पर विभिन्न शिविर किये गए है।शिविर हेतु मिले सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया है। ।उपरोक्त नेत्र शिविर में कीर्तेश खिवसरा, सचिन लुणावत ,प्रतीक लोढ़ा ,दीपेश लुणावत ,रत्नेश लुणावत ,जय लुणावत, गणेश बरडिया, मनोज कुमार बोहरा ,ने सराहनीय सहयोग दिया
