विविध

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया स्व. सुषमा स्वराज अवार्ड से प्रतिष्ठित समाज सेवीकाओ का किया सम्मान

महिला मोर्चा कार्यकर्ता सुषमा जी की तरह विषय की बारीकी को जानकर अभ्यासपूर्ण तरीके से कार्य करें-श्रीमती सुमित्रा महाजन

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट :——

इंदौर।/भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा ने बताया कि रविंद्र नाट्य गृह में स्व. सुषमा स्वराज अवार्ड एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ज्योति तोमर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने की एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं कार्यक्रम में नगर की प्रतिष्ठित समाजसेवीका बहनों का अवार्ड देकर सम्मान किया गया। जिसमे श्रीमती भावना जी पवार (वृद्धाश्रम, निराश्रित आश्रम),श्रीमती एकता जी मेहता (गौमय से वस्तु निर्माण की कार्यशाला चला कर महिलाओं को रोजगार प्रदान करना),डॉ रेणु जी जयसिंघानी (समाज सेवा),सुश्री संध्या जी अग्रवाल (खेल), श्रीमती भागीरथी ताई माने,डॉ भाग्यश्री जी खरखड़िया(समाज सेवा), प्रियांशु जी, रेखा जी जैन (गौमूत्र से औषधि निर्माण) ,श्रीमती सुष्मिता भट्टाचार्य (सोलर एनर्जी) एवं श्रीमती कुमूद जी वर्मा (समाज सेवा)को अनेक सामाजिक क्षेत्र में अपने श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी ने 25 साल की उम्र में अपनी काबिलियत पर वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजनीति में प्रवेश किया और विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए 27 साल की उम्र में हरियाणा से विधायक चुनकर आईं और जब 1975 में प्रजातंत्र पर आधात हुआ तब वे जयप्रकाश जी के साथ आंदोलन में उतर जाती है सुषमा जी वक्तव्य कला मैं श्रेष्ठ थी, आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने के कारण अपने दम पर स्थान बनाया किसी के कहने पर नहीं, जैसे जैसे समय आगे बढ़ा भाजपा की मुख्यधारा में काम किया पार्लियामेंट में भी विपक्ष की नेता के रूप में बखूबी कार्य किया जब भी किसी विषय पर कुछ कहना रहता तो प्रखरता से प्रहार करती थी सुषमा जी का बोलना पूरा अभ्यासपूर्ण होता था ,मैं महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं से यह कहना चाहती हूं कि वे भी विषय की बारीकी को जानकर अभ्यासपूर्ण तरीके से कार्य करें।

महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं की ताई के मार्गदर्शन में कार्य करने का हमें अवसर मिला स्व.सुषमा स्वराज जी के बारे में बोलना सुरज को दिया दिखाने जैसा है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा एवं राष्ट्रीय संगठन ने जब तय किया कि स्व. सुषमा स्वराज जी को लेकर इस प्रकार का कार्यक्रम करना है तो उन्होंने महिला मोर्चा पर विश्वास जताया और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वनथी श्रीनिवास के माध्यम से महिला मोर्चा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी मध्यप्रदेश में महिला मोर्चा द्वारा इंदौर को मिलाकर 41 जिलों में यह कार्यक्रम पूर्ण कर लिया है।

नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि स्व. सुषमा स्वराज जी को अपने काम के लिए जाना होता है वे आउट ऑफ द बॉक्स जाकर कार्य करने के लिए जानी जाती है, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडि शर्मा द्वारा दिए गए प्रत्येक बूथ पर 51% वोट अर्जित करने की क्षमता महिला मोर्चा में है मैनेजमेंट करने की कला जो भगवान ने मातृशक्ति को दी है भगवान ने किसी को नहीं दी, मां ,पत्नी ,बहन ऐसी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सामाजिक एवं राजनीतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भी करती है मैं ऐसी मातृशक्ति को हूं तो हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं।

विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहां की स्व. सुषमा स्वराज जी प्रभावशाली नेत्री होने के साथ ही सभी पर स्नेह रखने वाली थी ।

कार्यक्रम में मिडिया प्रभारी रितेश तिवारी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती बापट ताई, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री श्रीमती माया पटेल, खनिज मंत्रालय की स्वतंत्र निदेशक श्रीमती ज्योति तोमर, नगर महामंत्री एवं महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती सविता अखंड, श्री सुधीर कोल्हे, महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती कंचन गिदवानी सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!