कलेक्टर ने की नीति आयोग के सूचकांको की समीक्षा

बड़वानी
हमारा जिला देश के 112 पिछड़े जिलों में शामिल है, इसके कारण ही हमारे जिले को आकांक्षी जिलों में शामिल किया गया है। इसके तहत कुछ सूचकांक नीति आयोग द्वारा निर्धारित किये है। इन सूचकांकों पर संबंधित विभाग के अधिकारी बेहतर कार्य कर जिले वासियों के जीवन स्तर में सुधार कर सकते है। हमारा प्रयास यह रहे कि हम आकांक्षी जिला के तहत निर्धारित सूचकांकों पर प्राथमिकता से कार्य करे।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को आकांक्षी जिला के सूचकांकों की समीक्षा करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने नीति आयोग के सूचकांक स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संरचनाएं, वित्त एवं कौशल विकास तथा मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने यह निर्देशित किया कि जिला जनजातीय बाहुल्य जिला होने से हमारा शिक्षा के क्षेत्र में यह प्रयास रहे कि जिले के छात्रावासों में शतप्रतिशत सीटों पर बच्चों का प्रवेश हो जाये किसी भी आश्रम एवं छात्रावास में रिक्त स्थान नही रहे। साथ ही कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का विशेष प्रचार प्रसार कर लोगों को इस बीमा योजना से लाभान्वित किया जाये। क्योकि जहां प्रायवेट कंपनी हजारों रुपये की प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का बीमा देती है वही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में मात्र 436 रुपये का तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में मात्र 20 रुपये में दुर्घटना मृत्यु पर 2 लाख रुपये का बीमा राशि प्राप्त होती है।
बैठक में महिला एवं बाल विकास के सहायक संचालक श्री अजय कुमार गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. अनिता सिंगारे, उप संचालक कृषि श्री आरएल जामरे, डीपीसी श्री सौरभसिंह राठौर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।