विविध
नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन फिल्म बैड बॉय के प्रमोशन के लिए इंदौर में
नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन इंदौर आ रहे हैं
इंदौर से विनोद। गोयल की रिपोर्ट :———
इंदौर, । बैड बॉय का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही मिथुन दा के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन स्टारर यह फिल्म सुर्खियां बटोर रही है। नमाशी और अमरीन की फिल्म के गाने और दोनों की केमिस्ट्री देश भर में, फैन्स पसंद कर रहे है।
फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत कर दी है। वाराणसी और पटना में अपनी फिल्म का प्रचार करने के बाद कल नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन इंदौर आ रहे हैं।
नमाशी और अमरीन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सैकड़ों प्रशंसकों से मिलेंगे।
इनबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी द्वारा बैड बॉय का निर्माण किया गया है और यह 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।