पीआईएमआर ने सृजन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फाइनेंस के साथ किया करार
इंदौर: प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (यूजी) ने संस्थान में अध्ययनरत छात्रों को अपनी स्नातक डिग्री के अतिरिक्त एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स की अतिरिक्त ग्लोबल डिग्री प्राप्त करने के लिए सृजन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फाइनेंस के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है । सृजन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फाइनेंस एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट-यूके की एक प्रसिद्ध गोल्ड रैंकिंग लर्निंग पार्टनर है । एमओयू के तहत, पीआईएमआर (यूजी) के छात्र अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट की तलाश के लिए अपनी स्नातक डिग्री के साथ एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स की अतिरिक्त ग्लोबल डिग्री हासिल कर सकेंगे।
पीआईएमआर यूजी के निदेशक डॉ. एस रमन अय्यर तथा सृजन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फाइनेंस के प्रबंध निदेशक शिविन नलवया के संस्थान के उप निदेशक, डॉ. प्रतीक शर्मा, डॉ. सुखजीत मथारू, सीएस अमनदीप मथारू और सीएस रवि कुमार सिंह तथा अन्य संकाय सदस्यों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। दो प्रसिद्ध संस्थानों के बीच हुए एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. अय्यर ने कहा कि एसीसीए द्वारा दोहरे प्रमाणीकरण के साथ पीआईएमआर का बीकॉम मध्य भारत में एसीसीए (यूके) संस्थान के साथ सीधा संबंध रखने वाला पहला संस्थान है। उन्होंने कहा कि 2019 से, पीआईएमआर के कई छात्र पहले ही दो पेपर पास कर चुके हैं और जून 2023 की परीक्षा में अपने तीसरे पेपर के लिए उपस्थित होंगे।
डॉ. अय्यर ने कहा कि पीआईएमआर द्वारा पास आउट होने से पहले तीनों पेपर क्लियर करने वालों छात्रों को 20,000 रूपये का नगद प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
पीआईएमआर के उप निदेशक डॉ. प्रतीक शर्मा ने कहा कि छात्रों को 6 पेपरों में छूट मिलती है, और उन्हें ‘एडवांस डिप्लोमा इन अकाउंटिंग एंड बिजनेस (ACCA)’ प्राप्त करने के लिए केवल 3 पेपरों के लिए उपस्थित होना पड़ता है।