अग्रवाल प्रीमियर लीग-4 में दूधिया रोशनी में रोज खेले जा रहे चार रोमांचक मुकाबले
छावनी टैगोर मार्ग स्थित दो नंबर स्कूल के मैदान पर रोज पहुंच रहे हजारों क्रिकेट प्रेमी
इंदौर से विनोद गोयल कि रीपोर्ट :——
इंदौर, । श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन-4 में अब तक हुए 8 रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों अपने बेहतर प्रदर्शन से छावनी टैगोर मार्ग स्थित 2 नंबर स्कूल मैदान पर बने अस्थायी स्टेडियम पर दूधिया रोशनी में जमे दो हजार से अधिक दर्शकों का मन मोह लिया।
स्पर्धा संयोजक संजय बांकड़ा, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल एवं पवन सिंघल ने बताया कि इस मैदान को अस्थायी स्टेडियम के रूप में तब्दील किया गया है। प्रतिदिन मुकाबलों में समाज के खिलाड़ियों की कुल 36 टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इनमें 32 टीमें पुरुषों की और 4 टीमें महिलाओं की भी है। खिलाड़ियों को प्रोत्हासित करने के लिए दीप्ति अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, राजेश मित्तल, अरविंद अग्रवाल भी मैदान पर मौजूद रहे। अब तक हुए मुकाबलों में आलोक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, अंकित गर्ग महू, रोहित अग्रवाल आदि मैन ऑफ द मैच रहे।
अब तक हुए मुकाबलों में गोयल चैलेंजर्स और अग्रसेन टाइगर महू के बीच हुए मुकाबले में अग्रसेन टाइगर महू विजेता रहा। अग्रवाल डायनामिक और अग्रवाल टाईटन्स के बीच हुए दिलचस्प मुकाबले में अग्रवाल टाईटन्स ने बाजी मारी। अग्र निमाड़ धामनोद एवं अग्रश्री कपल्स ग्रुप के बीच कड़े मुकाबले में अग्र निमाड़ धामनोद विजेता रहा। एक अन्य मुकाबले में अग्रसेन योद्धा ने अग्रवाल यूथ क्लब को पराजित किया। इसी तरह रविवार रात को खेले गए मुकाबलों में अग्रसेन डायनामिक ने गेम चैंजर्स सेंधवा के हाथों पराजय झेली। अग्रवाल समाज महू ने अग्रवाल संगठन नवलखा क्षेत्र को शिकस्त दी। अग्रसेन यूथ क्लब और अग्रसेन यंग इलेवन के बीच हुए मुकाबले में अग्रसेन यंग इलेवन विजयी रहा। अग्रसेन क्लब राइडर्स और अग्र मिलन लायंस के बीच खेले गए मैच में अग्र मिलन लायंस ने बाजी मारी। आज शाम अग्रसेन दरबार चैलेंजर्स और रायल चैलेंजर्स पीपल्याहाना, अग्रवाल नगर रायल्स और महाराजा अग्रसेन युवा डायमंड, रायल ब्रदर्स एवं अग्र युवा मंच तथा अग्रवाल फ्रैंडस क्लब एवं ओरा फाउंडेशन के बीच मुकाबले शुरू हो गए हैं।