बड़वानी जिले में 1256 नव नियुक्त शिक्षकों ने किया अभी तक ज्वाईन

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
जिले में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत भोपाल एवं संभागीय उपायुक्त इन्दौर से जारी नियुक्ति आदेश के तहत जिले में उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक तथा प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर 12 अप्रैल तक 1256 नवनियुक्त शिक्षकों ने सहायक आयुक्त कार्यालय बड़वानी में ज्वाईन किया है।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी से प्राप्त जानकारी अनुसार शासन द्वारा नव नियुक्त शिक्षकों के ड्यूटी आदेश जारी किये गये है। जिसके तहत जिले में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 19 पदों के विरूद्ध 19 उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक के 41 पदों के विरूद्ध 38 शिक्षक तथा प्राथमिक शिक्षकों के 1247 पदों के विरूद्ध 1199 शिक्षकों ने 12 अप्रैल तक उपस्थित होकर ज्वाईनिंग दी है। ज्वाईन किये हुए शिक्षकों को उनकी नवीन पदस्थ संस्था हेतु कार्यमुक्त भी कर दिया गया है।