मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग मुख्यमंत्री जी के 13 अप्रैल को निवाली में मुख्यमंत्री जी के संभावित दौरे के मद्देनजर जिला अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जी लाड़ली बहना योजना सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेकर बहनो को संबोधित करेंगे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जी के सभा स्थल तक पहुंचने वाले प्रवेश मार्ग, मंच निर्माण, हेलीपैड स्थल, विभिन्न स्थानों पर बनने वाले पार्किंग स्थल, भूमि पूजन एवं लोकार्पण, हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण करने संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।