कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा गुरूवार की शाम 5 बजे वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से की। समीक्षा के दौरान योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने सर्वप्रथम अभी तक प्राप्त आवेदन की समीक्षा करते हुए आवेदन करने में आने वाली दिक्कतों का सम्बंध में मैदानी अमले से जानकारी प्राप्त की।
वीसी में सभी एसडीएम, जनपदों के सीईओ, नगर निकायों के सीएमओ सहित सभी तहसीलदार, जिले से नियुक्त नोडल जिलाधिकारी, समग्र सुरक्षा अधिकारी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उपस्थित थे।
वीसी के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शिविरों में महिलाओं के आनलाईन आवेदन के साथ उनका ईकेवायसी, आधार अपडेशन का कार्य भी किया जाये। जो भी महिलाएं शिविर में बिना ईकेवायसी के आ रही है, उनका ईकेवायसी करके उन्हे आवेदन के लिए दूसरे दिन आने के लिए बताया जाये। महिलाओं को शिविर स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही आनी चाहिए। साथ ही कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि बैंकों की सखी अनिवार्य रूप से शिविर में उपस्थित रहकर महिलाओं के आधार अपडेशन का कार्य करे अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।